1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर: नगर पंचायत बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाड़ा को सील किया गया

बुलंदशहर: नगर पंचायत बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाड़ा को सील किया गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बुलंदशहर: नगर पंचायत बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाड़ा को सील किया गया

{ बुलंद शहर से जावेद की रिपोर्ट }

तहसील स्याना के अंतर्गत नगर पंचायत बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाड़ा निवासी के घर एक जमाती रुके थे जो बाद में हापुड़ में कोरोना संक्रमण पाये गये।

जिला प्रशासन ने इस पूरे इलाके को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए मोहल्ले को चारों और से बैरिकेटिंग कराते हुए सील कर दिया था। साथ ही लोगों के सेम्पल लेकर जांच हेतु भेज दिए गए थे।

आज जिलाधिकारी द्वारा वहाँ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पूरे इलाके को नगर पंचायत द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है और साफ सफाई की गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हॉट स्पॉट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तहसील प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कराई गई है।

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया।

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर का वितरण करते हुए थर्मल स्केनिंग से टेम्प्रेचर भी चेक किया गया। पूरे इलाके में लाउडस्पीकर के द्वारा एनाउंसमेंट करते हुए लोगों को घरों में रहने के लिये निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम स्याना श्री सुभाष सिंह, सीओ स्याना श्री मनीष कुमार, चेयरमैन नगर पंचायत, ईओ नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...