Report by: Geetanjali Lohani
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कई तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। इन वीडियो में आप कई अजीबो-गरीब हरकतें भी देखते होंगे तो कई वीडियो से आपको मोटिवेशन भी मिलता होगा। सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियोज में इंसान से लेकर जानवरों तक सभी शामिल होते है। खासतौर पर जानवरों के तो ऐसे वीडियों सामने आते है जिसे देख आप भावुक भी हो जाते है तो कई बार आपको हंसी आने लगती है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रहा है। इस वीडियो में एक भैंस काफी मजे से सैंडविच खा रही है। ये भैंस कोई ऐसा वैसा सैंडविच नहीं बल्कि मल्टीग्रेन सैंडविच खा रही है। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वैसे आज तक आपने भैंस को भूसा खाते या चारा खाते तो देखा ही होगा लेकिन इतने सारे मल्टी विटामिन और न्यूट्रिशन से भरा सैंडविच खाते आपने कभी कोई भैंस नहीं देखी होगी। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘Foodie Incarnate’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा गया है, ‘विटामिन एच सैंडविच’। इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से भैंस के लिए सैंडविच तैयार किया गया है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल
इस वीडियो में एक ब्लॉगर ने बताया कि किस तरह वह भैंस के लिए सैंडविच करता है। तो वहीं आप वीडियो में देख सकते है कि दूसरी भैंस कितनी बेसब्री से सैंडविच का इंतजार कर रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी शॉक्ड हैं और आलम तो ये है कि सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।