नई दिल्ली: बजट सत्र 2025 की शुरुआत से पहले, मोदी सरकार ने 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक का उद्देश्य संसद के बजट सत्र के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 फरवरी को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, जिससे बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 2025 पेश करेंगी, इसके बाद 2 फरवरी को आम बजट 2025 की घोषणा की जाएगी। बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, जो 3 फरवरी से शुरू होगी।
#WATCH | Delhi: DMK MP T.R. Baalu arrives for the all-party meeting ahead of the #Budget Session of Parliament that commences tomorrow. pic.twitter.com/v3NdxmfXnS
— ANI (@ANI) January 30, 2025
बजट सत्र 2025 के चरण
पहला चरण: 31 जनवरी से 13 फरवरी तक
दूसरा चरण: 10 मार्च से 4 अप्रैल तक
#WATCH | Delhi: JMM MP Mahua Maji arrives for the all-party meeting ahead of the #Budget Session of Parliament that commences tomorrow. pic.twitter.com/tW9e4j8ian
— ANI (@ANI) January 30, 2025
सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की अपील
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं से अपील की कि वे संसद के इस सत्र में रचनात्मक चर्चा में भाग लें और संसद की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने पिछले सत्रों में हुए ‘हंगामे’ का जिक्र करते हुए कहा कि यदि विपक्ष संसद के कामकाज में सहयोग करे, तो प्रभावी और सार्थक चर्चा हो सकती है।
#WATCH | Delhi: TMC MPs Sudip Bandyopadhyay and Derek O'Brien arrive for the all-party meeting ahead of the #Budget Session of Parliament that commences tomorrow. pic.twitter.com/n9lYETCttp
— ANI (@ANI) January 30, 2025