बलिया में 24 अगस्त को पत्रकार की हुई हत्या से जहां परिवार से लेके पत्रकारों तक में दुख व्याप्त है. वहीं राजनीतिक पार्टियों का भी अतुलनीय सहयोग दिख रहा है. आपको बता दें कि दिवंगत पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद उनके पैतृक गांव फेफना में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने दो लाख का सहयोग राशि प्रदान किया. तो वहीं उनके बच्चों के आजीवन शिक्षा देने की बात कही. फेफना थाना के फेफना गांव निवासी पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या के बाद उनके परिजनों से जो भी मिलने आ रहा हैं वो एक बार सोचने पर मजबूर हो रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्वर्गीय रतन के पिता की मौजूदगी में बसपा विधायक ने दो लाख की सहयोग राशि रतन की पत्नी को दी. साथ ही उन्होने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि रतन की पत्नी को सरकारी नौकरी दे और बच्चों को शिक्षा भी हम दिलाएंगे.