1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ब्रेट ली बोले, आईपीएल में भारतीय युवा खिलाड़ी उभर कर आए

ब्रेट ली बोले, आईपीएल में भारतीय युवा खिलाड़ी उभर कर आए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ब्रेट ली बोले, आईपीएल में भारतीय युवा खिलाड़ी उभर कर आए

आईपीएल 2020 की समाप्ति हो चुकी है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 अपने नाम किया। यह आईपीएल न केवल यहीं तक सीमित रहा, बल्कि इस आईपीएल में कई युवा खिलाडियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। भारतीय खिलाडियों ने इस आईपीएल में बहुत प्रभावित किया है।

इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से युवा भारतीय क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उभरकर सामने आए हैं और यह टूर्नामेंट का सबसे अच्छा हिस्सा रहा है।

ब्रेट ली ने कहा – ” यह असाधारण टूर्नामेंट रहा। स्टेडियम में प्रशंसकों की मौजूदगी के बिना खेलना मुश्किल है, लेकिन इस सीजन की सबसे अच्छी बात यह रही कि युवा भारतीय खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं। ”

उन्होंने आगे कहा – ” टीमों में गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों का होना भी उनके लिए सकारात्मक रहा. हमने दिल्ली कैपिटल्स को कुछ अच्छे क्रिकेट खेलते देखा, इसलिए मैं हमेशा तेज गेंदबाजी के लिए भी कहूंगा। “

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...