उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 75 हजार के इनामी बदमाश ककड़ीपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा भी दो गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है।
बदमाश अनिल लखनऊ के फार्म हाउस में 17 मई को हुई राठौड़ा निवासी लविश की हत्या के साथ ही 23 मई को गांव मिंड़काली में हुए सौरभ इटावा व प्रशांत वाजिदपुर, बड़ौत के दोहरे हत्याकांड में भी वांछित था। अनिल पर लखनऊ से 50 हजार और मुजफ्फरनगर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।