1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी हुए घायल

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी हुए घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी हुए घायल

 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 75 हजार के इनामी बदमाश ककड़ीपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा भी दो गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। 

बदमाश अनिल लखनऊ के फार्म हाउस में 17 मई को हुई राठौड़ा निवासी लविश की हत्या के साथ ही 23 मई को गांव मिंड़काली में हुए सौरभ इटावा व प्रशांत वाजिदपुर, बड़ौत के दोहरे हत्याकांड में भी वांछित था। अनिल पर लखनऊ से 50 हजार और मुजफ्फरनगर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...