विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरूवार को प्रेस काॅफेंस की। इसमें अनुराग श्रीवास्तव ने चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर सरकार का पक्ष रखा।
पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद पर अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम आशा करते हैं कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का पूरी तरह से सम्मान करेगा और एकतरफा तरीके से यथास्थिति बदलने की कोई और कोशिश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को तनाव बढ़ा सकने वाली गतिविधियों से दूर रहते हुए टकराव वाले इलाकों में तनाव घटाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में हुई मंत्री स्तरीय वार्ता में यह सहमति बनी कि सैनिकों को शीघ्र और पूर्ण रूप से हटाया जाना चाहिए। टकराव वाले सभी इलाकों से यथाशीघ्र सैनिकों को पूर्ण रूप से हटाने के लिये चीन को भारत के साथ गंभीरता से काम करना चाहिए।