1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने तबादले की वजह से दिया इस्तीफा

बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने तबादले की वजह से दिया इस्तीफा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बॉम्बे हाईकोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज धर्माधिकारी ने तबादला होने के बाद इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने तबादले की वजह व्यक्तिग और पारिवारिक कारण बताया।

शुक्रवार को अपने एक बयान में जस्टिस धर्माधिकारी ने कहा कि उन्हें दूसरे राज्य के उच्च न्यायालय में बतौर मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रमोशन पर ट्रांसफर किया गया था। इसके चलते उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रपति के पास अपना इस्तीफा भेज दिया। हालांकि अभ तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं।

बताते चलें कि, जस्टिस धर्माधिकारी दो साल बाद रिटायर होने वाले थे। उन्होनें कहा कि, मुंबई में मेरी कुछ व्यक्तिगत जिम्मेदारियां हैं, इसी कारण से मैं महाराष्ट्र से बाहर तबादला नहीं लेना चाहता। गुरूवार की सुबह जस्टिस धर्माधिकारी ने एडवोकेट मैथ्यू नेदुम्परा से कहा, आज मेरा आखिरी दिन है मैंने पद छोड़ दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...