1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई, कंगना ने जारी किया वीडियो

पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई, कंगना ने जारी किया वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई, कंगना ने जारी किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। आपको बता दे कि उनका जन्म गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हीराबेन और दामोदरदास मोदी के घर हुआ था।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड के कई सितारों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके स्वस्थ रहने और दीर्घ आयु की प्रार्थना की।

रितेश देशमुख ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ आयु की कामना है।

लता मंगेशकर लिखती हैं, ‘नमस्कार, आदरणीय नरेंद्र भाई, आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें, आप दीर्घायु हों, यही मेरी मंगलकामना।

रणवीर शौरी ने लिखा- ‘प्रिय नरेंद्र मोदी, आप 21वीं सदी में रह रहे करोड़ों लोगों की आशाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं, जिससे आप उन लोगों के सपनों और आशाओं को पूरा कर सकें। देश के लिए आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता का शुक्रिया।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306417779092807680

कंगना ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई।  मुझे आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन हम जब भी मिले हैं फोटोज के लिए मिले, लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...