बॉलीवुड में इस वक्त अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 27वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर चारों तरफ से आलिया को विशेज आ रही हैं।
फिल्मों की बात करे तो, आलिया को पहला मौका करण जौहर ने दिया था, वर्ष 2012 में आई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर आई थी और इसी फिल्म से आलिया भट्ट के फिल्मी करियर का शुरुआत हुआ। फिल्म में एक्ट्रेस के अदाकारी को लेकर खुब तारिफें हुईं। इस फिल्म के बाद हाईवे, टू स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से सीने जगत में अपनी छाप छोड़ दी।
इस वक्त तक सारे डायरेक्टों के जुबां पर आलिया का नाम छाने लगा, लेकिन एक तरफ जहां कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस इन फिल्मों के साथ रियलिस्टिक फिल्में नहीं कर सकती तो वहीं, ‘राजी’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में अदाकारी कर आलिया ने साबित कर दिया वो किसी भी फिल्म में कैसी भी अदाकारी कर सकती हैं।
इन दोनों फिल्मों के लिए एक्ट्रेस को दर्शकों की तरफ से तो खूब प्यार मिला ही साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में आलिया का नाम शिर्ष पर आ गया कि वो पहली महिला कलकार हैं जिन्होंने 100 करोड़ की क्लब में अपनी बदौलत एंट्री की। आलिया की फिल्म राजी ने 100 करोड़ की क्लब में शामिल हुई थी।
अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए आलिया ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ केट काटा। इस मौके पर आलिया की फैमिली मौजूद थी। बताते चलें कि, आलिया जाने माने निर्देशक डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं।