हाथरस मामले को लेकर यूपी मे हर जगह उबाल , लखनऊ में लाठीचार्ज
लखनऊ में विधान भवन के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। अलीगढ़ से हाथरस के बुलगढ़ी गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ जा रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह के काफिले को थाना सासनी पर रोके जाने पर आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने हंगामा करते थाने पर की जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए समाजवादी पार्टी कार्तकर्ताओ को गिरफ्तार कर रोडबेज बस में भरकर अलीगढ के लिए वापिस कर दिया।
तो वही हाथरस कांड को लेकर सुबह से ही शहर में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए। फिरोजाबाद और कासगंज में हाथरस कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। आगरा नगर निगम के सफाई कर्मी सामूहिक रूप से अवकाश पर चल गए।
कमला नगर के कर्मयोगी एनक्लेव फब्बारा चौक पर सफाई कर्मियों ने सड़क पर कूड़ा डालकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
शहर में वाल्मीकि समाज के लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि बिटिया के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी दी जाए।