1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: BJP के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, पार्टी के नेता रहे शामिल

Loksabha Election: BJP के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, पार्टी के नेता रहे शामिल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: BJP के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, पार्टी के नेता रहे शामिल

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। वहीं तीसरे फेस का प्रचार प्रसार तेज हो गया है।  इसी कड़ी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाएं, इसे लेकर चर्चा होगी।

BJP's election management committee meeting, party leaders attended

party leaders attended

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Lok Sabha elections 2024 Second Phase) में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 58.35% फीसदी वोटिंग हुई। साल 2019 की तुलना में करीब 10 फीसद कम मतदान हुआ है। प्रदेश की इन 6 सीटों पर 2019 में वोट प्रतिशत 67.64% था। वोटिंग प्रतिशत कम होने से राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी आज कम मतदान को लेकर मंथन करेगी।

बीजेपी आज प्रदेश कार्यालय में पहले और दूसरे चरण में मतदान कम होने पर मंथन करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और बीजेपी मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे। तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाएं, इसे लेकर चर्चा होगी।

कहां कितना मतदान हुआ?

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि शाम 6 बजे तक मध्यप्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद की सीटों पर कुल 58.35% ही मतदान हुआ है। टीकमगढ़ में 59.79 प्रतिशत, दमोह में 56.18 प्रतिशत, खजुराहो में 56.44, सतना में 61.87 प्रतिशत, रीवा में सबसे कम 48.67 प्रतिशत और होशंगाबाद में सबसे अधिक 67.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...