1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बीजेपी सांसद रवि किशन ने चिराग पासवान से माफ़ी मांगने को कहा, जानिए इसका कारण

बीजेपी सांसद रवि किशन ने चिराग पासवान से माफ़ी मांगने को कहा, जानिए इसका कारण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बीजेपी सांसद रवि किशन ने चिराग पासवान से माफ़ी मांगने को कहा, जानिए इसका कारण

बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 तारीख को होने वाला है और चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इसी बीच सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। आरजेडी की और से तेजस्वी यादव ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है और एलजेपी की और से चिराग पासवान लगातार विपक्ष पर हमलावर है।

बीजेपी ने भी स्टार प्रचारकों की पूरी फ़ौज मैदान में उतार दी है। वहीं अजा गोरखपुर के सांसद और अभिनेता से नेता बने रवि किशन काफी गुस्से में नजर आये। दरअसल चिराग पासवान ने एक सभा में कहा था की जब उनकी सरकार आएंगी तो नितीश जी को जेल भेजने का काम किया जाएगा।

अब उसी बयान पर सांसद रवि किशन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि 15 साल में नीतीश जी के ऊपर ना ही एक दाग है और ना ही एक कलंक है। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसलिए जेल जाएंगे ?

उन्होंने कहा की सीएम ने ईमानदारी की नेतागिरी की, शराब बंद की, युवाओं को बचाया क्या इसलिए जेल जाएंगे ? मुख्यमंत्री पर इस तरह का आरोप लगाना, गलत बात है और चिराग पासवान को माफी मांगनी चाहिए।

इसके अलावा तेजस्वी और सीएम नीतीश ने भी जुबानी जंग जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके पास कोई ज्ञान या अनुभव नहीं है, वे अपने सलाहकारों के कहने पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं।

दूसरी और तेजस्वी ने एक रैली में कहा, लालू जी के शासन में गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे, जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो गलत काम करेगा उसे सजा मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...