चीन के मसले पर राहुल गांधी हमेशा पीएम मोदी पर हमलावर रहते है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि आप देश को बताएं की क्या चीन ने भारत की जमींन पर कब्ज़ा नहीं किया ?
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से यह भी कहा है कि वो डरे नहीं ! लोगों को सही बात बताए कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।
अब उनके इसी बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो बात कर रहे हैं, उस हिसाब से तो नेहरू जी ने 1962 में 38,000 वर्ग मीटर ज़मीन चीन को सौंप दी थी।
यहां तक कि संसद में आकर नेहरू जी ने बयान दिया था कि जिस जमीन पर चीन ने कब्जा किया है, वह बंजर जमीन है और इस हिसाब से तो सबसे बड़े देशद्रोही खुद देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे।
राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी जो बात कर रहे हैं, उस हिसाब से तो खुद नेहरू जी ही कटघरे में खड़े होते हैं।