1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना के कारण इस BJP MLA की गई जान, नोएडा में किया गया था भर्ती

कोरोना के कारण इस BJP MLA की गई जान, नोएडा में किया गया था भर्ती

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना के कारण इस BJP MLA की गई जान, नोएडा में किया गया था भर्ती

बरेली: बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। वह यूपी और भाजपा के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है। 18 अप्रैल को केसर सिंह गंगवार कोरोना पॉजिटिव हुए थे। शुरुआती इलाज बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज हुआ। इससे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा में इलाज के दौरान विधायक केसर सिंह का निधन हुआ। नोएडा से पहले उनका इलाज बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा था। लेकिन वहां पर बेहतर इलाज नहीं मिलने पर कुछ दिन पहले परिवार ने नोएडा में भर्ती कराया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। विधायक केसर सिंह के निधन से बरेली में शोक की लहर है।

बसपा से एमएलसी, भाई की पत्नी रही जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं

भाजपा विधायक केसर सिंह बसपा से एमएलसी रहे हैं। इसके अलावा उनके भाई की पत्नी उषा गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष रही है। पहली बार भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा और नवाबगंज से भारी मतों से विजयी हुए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...