नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और हरियाणा के नेता कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान में सह-प्रभारी बनाया गया है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। प्रकाश जावड़ेकर पहले से केरल के संगठन प्रभारी हैं, जबकि चुनाव के मद्देनजर उन्हें तेलांगाना की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसी तरह सुनील बंसल पहले से ही तीन राज्यों के संगठन प्रभारी है। इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। अब उन्हें तेलांगाना चुनाव में सह प्रभारी बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रभारियों की नियुक्ति की है।
बीजेपी ने हाल ही में बदले थे चार राज्यों के अध्यक्ष
बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को 4 राज्यों पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए थे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी में कई और बदलाव होने की उम्मीद है। यह समझा जाता है कि जम्मू-कश्मीर, केरल और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में संगठनात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। वहीं अगले कुछ दिनों में मोदी कैबिनेट में बदलाव भी हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के आला नेताओं का पूरा फोकस राजस्थान पर कर लिया है। यही कारण है राजस्थान में बीजेपी ने एक प्रदेश चुनाव प्रभारी और दो सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। इससे पहले 1 जुलाई को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नई टीम की घोषणा की गई थी। इसमें 29 पदाधिकारियों को शामिल किया गया था। इनमें 20 नए चेहरों को पदाधिकारी बनाया था। वहीं 9 पुराने पदाधिकारियों को फिर से मौका दिया गया।