नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA पर जारी बवाल के बीच बीजेपी आज से देशव्यापी जनजागरण अभियान शुरु करने जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात में वडोदरा के स्वामी नारायण मंदिर ग्राउंड में जन जागरण अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 20 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी घर-घर जाकर नागरिकता कानून पर लोगों से बात करेगी।
इस दौरान देशभर में एक हजार रैलियां करने का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही 250 जगहों पर बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान हर जिले में रैलियां और बुद्धिजीवी सम्मेलन होंगे। पंचायत और वार्ड स्तर पर बैठकें होगीं और बीजेपी के नेता लोगों के बीच जाकर कानून पर बात करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे।