प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने 6,640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आदिवासी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम जोड़े।
आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए नई पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने धरती आबा आदिवासी ग्राम उत्थान अभियान की शुरुआत की, जो आदिवासी समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाने का एक विशेष प्रयास है। साथ ही, पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बने 11,000 नए घरों के गृहप्रवेश समारोह में भी भाग लिया।
जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। जमुई की धरती से सभी आदिवासी भाई-बहनों को जय जोहार।https://t.co/0TOzSC9cJW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2024
बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन का निर्माण
पीएम मोदी ने आदिवासी समाज की प्रकृति प्रेमी संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाए जाएंगे, जहां हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। यह कदम आदिवासियों की संस्कृति और प्रकृति प्रेम को संरक्षित करने की दिशा में है।
आदिवासी बच्चों के लिए मातृभाषा में शिक्षा के अवसर
प्रधानमंत्री मोदी ने मातृभाषा में परीक्षा विकल्पों की सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि इस निर्णय ने आदिवासी बच्चों के सपनों को पंख दिए हैं। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया अभियान के तहत आदिवासी इलाकों में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं, जिससे आदिवासी युवा अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन कर सकें।
आदिवासी विरासत को सहेजने के प्रयास
आदिवासी समाज की धरोहर को सहेजने के लिए विभिन्न संग्रहालयों और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही बिरसा मुंडा के सम्मान में विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी किए गए।
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर गर्व
प्रधानमंत्री ने एनडीए द्वारा द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है, जिससे आदिवासियों को घर, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं।
सीएम नीतीश का एनडीए को समर्थन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में एनडीए के साथ रहने की प्रतिबद्धता दोहराई और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ रहकर बिहार के विकास के लिए काम जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में अंगिका भाषा में सभी का अभिवादन करते हुए इस विशेष दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।