1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बिहार चुनाव: राजद- महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है, बिहार ने बदलाव कर दिया है

बिहार चुनाव: राजद- महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है, बिहार ने बदलाव कर दिया है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिहार चुनाव: राजद- महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है, बिहार ने बदलाव कर दिया है

राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार चुनाव की मतगणना के बीच कहा है कि महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के रूझानों के अनुसार 243 सीटों में से जदु 126 सीटों पर आगे चल रहा है और भाजपा गठबंधन में अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार की जदयू से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है।

इन रुझानों के बीच राजद ने ट्वीट कर कहा, “हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।”

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। मतगणना के रूझानों के मुताबिक, सत्तारूढ़ राजग बहुमत के आंकड़े को हासिल करता दिख रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतगणना के रूझानों में भाजपा 73 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 47 सीट, हम पार्टी एक सीट और वीआईपी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...