टेलीविज़न के सबसे लंबे और चर्चित शो बिग बॉस-13 में नज़र आ रहे आसिम रियाज इन दिनो अपने अपकंमिग शो को लेकर खूब लाइम लाईट में बने हुए है। आसिम को उनके टास्क करने की लगन और हाजिर जवाबी से इतनी पॉपुलेरिटी मिल रही है, कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो का ऑफर मिला है।
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच हो रहे झगड़े रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो के पहले पड़ाव पार करने के बाद से ही दोनों की दोस्ती में दरार आ गई और हर वीकेंड के वार पर सलमान खान द्वारा समझने के बाद भी दोनों के बीच झगड़े होते रहते हैं।
आपको बता दें कि बीते वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। इसके कुछ ही दिनों बाद आसिम के भाई उमर से उनके शो में आने की अप्रोच की गई है। आसिम बिग बॉस के घर में होने वाले हर टास्क को बेहतरीन तरीके से करता है।