नई दिल्ली: नगर निगम मामले में एक बार फिर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम आमने-सामने आ गई है, जिससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच चुका है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम दिल्ली सरकार पर बकाये का भुगतान ना करने का आरोप लगा रहीं है। इसे लेकर उन्होंने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया।
In 14 years of corrupt rule, BJP has sucked the Municipal Corporation of Delhi (MCD) dry. The municipal corporations are not in a state to pay the salaries of their employees. Even BJP leaders have agreed that corruption is at its peak in MCD: Delhi’s Dy CM Manish Sisodia https://t.co/8tDu3KUVUa
— ANI (@ANI) January 14, 2021
अब इसी मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है और भाजपा पर नगर निगम को दिवाला करने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने BJP शासित एमसीडी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली में उत्तर और पूर्व की MCD को दिवालिया कर दिया है। उत्तर नगर निगम के पास 12 करोड़ रुपये हैं और ईस्ट MCD के पास 99 लाख रुपये हैं। इनके ऊपर दिल्ली सरकार का 6,276 करोड़ रुपये का लोन भी बकाया है। बीजेपी ने एमसीडी को दिवालिया बना दिया है।
After reducing the budget of several departments of Delhi govt, we are releasing Rs 938 crores to pay for the salaries of MCD employees: Delhi minister Satyendra Jain pic.twitter.com/BmWjJWVqLw
— ANI (@ANI) January 14, 2021
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि 14 साल के भ्रष्ट शासन में बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम को चूसा है। नगर निगम अपने कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं हैं। यहां तक कि बीजेपी के नेता भी मान चुके हैं कि एमसीडी में भ्रष्टाचार चरम पर है।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के कई विभागों के बजट को कम करने के बाद हम एमसीडी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए 938 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि जब दिल्ली नगर निगम पर दिल्ली सरकार का बकाया हैं तो निगम बार-बार बकाये को लेकर केजरीवाल सरकार का घेराव क्यों कर रही है। बात जो भी हो, ये तो दोनों पार्टियों के सामने आने और दस्तावेजों को सार्वजनिक करने पर ही पता चलेगा।