1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. बड़ी खबर : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, मुंबई एनसीबी ने ली रिमांड

बड़ी खबर : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, मुंबई एनसीबी ने ली रिमांड

By: Amit ranjan 
Updated:
बड़ी खबर : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, मुंबई एनसीबी ने ली रिमांड

नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि NCB ने ड्रग्स मामले में प्रोडक्शन वारंट पर इकबाल कासकर की कस्टडी ली है। हाल ही में एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे, जिनको पंजाब के लोग कश्मीर से मुंबई बाइक से लाया करते थे। इस मामले में करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़े गए थे।

इसी मामले में आगे की जांच के दौरान एनसीबी को अंडरवर्ल्ड के तार मिले। इसी वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी एनसीबी ने ली है। बता दें कि इकबाल को कुछ समय मे एनसीबी के ऑफिस में लाया जाएगा। मामले की जांच के दौरान एनसीबी को टेरर फंडिंग और ड्रग्स की सप्लाई के लिए अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे थे।

इसके आधार पर एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और चरस की सप्लाई के कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से मिले जिसके बिनाह पर ठाणे जेल में बंद इकबाल कासकर की एनसीबी ने रिमांड ली है। जिससे जल्द इस मामले में पूछताछ की जायेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...