1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. बड़ी खबर : गूगल ने पेटीएम एप को प्लेस्टोर से हटाया, पॉलिसी उल्लंघन का दिया हवाला

बड़ी खबर : गूगल ने पेटीएम एप को प्लेस्टोर से हटाया, पॉलिसी उल्लंघन का दिया हवाला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बड़ी खबर : गूगल ने पेटीएम एप को प्लेस्टोर से हटाया, पॉलिसी उल्लंघन का दिया हवाला

आज दोपहर को बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गूगल ने डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को अपने एप स्टोर से हटा दिया है। इस बात की खबर सामने आते ही लोगों ने रिएक्शन सामने आ रहे है वहीं कुछ लोगों को अपने पैसों की भी चिंता हो रही है।

दरअसल कंपनी पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा दिया गया है। गूगल की और से जारी बयान में भी यही कहा गया है ,कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले App में पेटीएम का नाम शामिल किया गया है और शायद यही कारण है कि यह कदम उठाया गया है।

हालांकि, इस खबर के बाहर आने के बाद तुरंत पेटीएम की और से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, डियर पेटीएमर्स, पेटीएम एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड और अपडेट्स और अपलोड के लिए उपलब्ध नहीं है।

आगे बयान में लिखा गया है कि हम जल्द ही वापस आएंगे। आपका पूरा पैसा सुरक्षित है और आप पेटीएम सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।  दरअसल, पेटीएम की ओर से हाल ही में फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया था, जिसपर गूगल ने अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...