{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }
कनिका कपूर पर कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक तीन FIR दर्ज कि जा चुकी हैं वही इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल हमें पुख्ता जानकारी मिली है कि कनिका कपुर मामले में सीएमओ ने एफआईआर संशोधन के लिए दूसरा शिकायती पत्र लिखा है।
सीएमओ ने अब बताया 11 मार्च को लन्दन से मुंम्बई पहुंचने पर कनिका कपूर की मुम्बई एयरपोर्ट पर हुई थी कोरोनो वायरस के टेस्ट और मुंबई एयरपोर्ट के डॉक्टर ने Quarantine रहने के दिये थे निर्देश लेकिन इसके बावजूद वह 11 मार्च को मुम्बई से लखनऊ आ गई।
महामारी बीमारी के बाद क्वारंटाइन की मिली सलाह के बावजूद वह लखनऊ आकर 14 मार्च को होटल ताज 11:14 मिनट पर पहुंची और होटल के रूम नम्बर 362 में 16 मार्च तक रुकी और 16 मार्च की सुबह 10:05 मिनट पर चेकआउट करके अपने घर चली गई।
सीएमओ लखनऊ द्वारा प्रथम शिकायती पत्र में बरती गई बड़ी लापरवाही, कोरोनो वायरस महामारी बीमारी होने के बाद पहले कनिका कपूर ने छुपाया इसके बाद लापरवाह सीएमओ ने बिना जांच करा दी ग़लत तथ्यों पर एफआईआर। आपको बता दे की उनकी पार्टी में कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।