1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. 25 हजार करोड़ के जमीन घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा, कई बड़े नेताओं का नाम आया सामने

25 हजार करोड़ के जमीन घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा, कई बड़े नेताओं का नाम आया सामने

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
25 हजार करोड़ के जमीन घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा, कई बड़े नेताओं का नाम आया सामने

जम्मू कश्मीर के पच्चीस हजार करोड़ के जमीन घोटाले को लेकर बड़े बड़े नाम सामने आए हैं। मीडिया के पास उन लोगों की पूरी लिस्ट है जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

इस लिस्ट में महबूबा मुफ्ती और फारुक अब्दुल्ला के कई साथियों का नाम हैं। जिन बड़े लोगों के नाम इसमें शामिल हैं उनमें पूर्व वित्त मंत्री और पीडीबी नेता हसीब द्राबू, उनकी पत्नी शहजाद , बेटे एजाज और इफ्तिखार का नाम है।

आप को बता दे कि 2001 में रोशनी एक्ट बना था। जब सरकारी ज़मीन पर ग़ैरक़ानूनी क़ब्ज़ा करने वालों को एक निश्चित रक़म जमा करने पर इस ज़मीन पर मालिकाना हक देने का क़ानून बना था।

इस क़ानून के बहाने कश्मीर के बड़े बड़े लोगों ने हज़ारों करोड़ के ज़मीन के वारे न्यारे किए अब सीबीआई जांच कर रही है। मामला हाई कोर्ट में है।

मिली जानकारी के मुताबिक घोटाले में तीनों बड़ी पार्टियों, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के करीब 200 नेताओं के नाम हैं। इसके अलावा कुछ बड़े आईएएस अधिकारियों, कुछ बड़े बिजनेसमैंन और होटल मालिकों के नाम भी शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...