1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. मिशिगन में बाइडन को मिली जीत, ट्रंप की चुनौती को झटका, बाइडन 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति के पद की शपथ

मिशिगन में बाइडन को मिली जीत, ट्रंप की चुनौती को झटका, बाइडन 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति के पद की शपथ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मिशिगन में बाइडन को मिली जीत, ट्रंप की चुनौती को झटका, बाइडन 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति के पद की शपथ

वाशिंगटन: मिशिगन के चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को प्रांत में जो बाइडन की जीत की घोषणा कर दी। बाइडन को 1,54,000 मतों से विजयी घोषित किया गया है। उनकी इस विजय से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है। वह बिना किसी सुबूत के निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं।

मिशिगन प्रांत में 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। बोर्ड ऑफ स्टेट कैनवर्स ने तीन-शून्य से बाइडन को मिली जीत की पुष्टि की है। इस बोर्ड में दो रिपब्लिकन और दो डेमोक्रेट हैं। एक ने मतदान में भाग नहीं लिया। ट्रंप के सहयोगी और चुनाव में पराजित होने वाले सीनेट प्रत्याशी जॉन जेम्स ने निर्णायक मंडल से मतदान की प्रक्रिया दो सप्ताह के लिए टालने का आग्रह किया था।

उधर, मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने एक वक्तव्य जारी करके कहा कि मिशिगन के लोगों ने जनादेश दे दिया है और वह 20 जनवरी को हमारे अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। जॉर्जिया, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और पेंसिलवेनिया के मुकाबले बाइडन ने इस प्रांत में ट्रंप पर 2.8 फीसद के अंतर से जीत दर्ज की है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...