भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामति का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वो धमाकेदार रोल में नजर आ रही हैं। उनके साथ इसमें माही गिल भी शानदार रोल में नजर आ रही हैं।
इस फिल्म को अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का नाम दुर्गावती था लेकिन कल ही इसे बदलकर दुर्गामति कर दिया गया। अक्षय नहीं चाहते थे कि फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की तरह ये फिल्म भी किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़े, जिसके बाद इसे दुर्गावती कर दिया गया। 11 दिसंबर को ये अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।
It's payback time! Get ready to meet #DurgamatiOnPrime on Dec 11, @PrimeVideoIN.
Trailer out tomorrow!@bhumipednekar @ashokdirector2 #CapeOfGoodFilms #BhushanKumar #KrishanKumar @vikramix @Abundantia_Ent @TSeries @ArshadWarsi @Jisshusengupta @MahieGillOnline @KapadiaKaran pic.twitter.com/7GSUzEwPL4— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2020
ट्रेलर की अगर बात करें तो ये एक थ्रिलर सस्पेंस है, जिसमें हॉरर का तड़का लगाया गया है। देखकर लग रहा है कि ये किसी ऐसे इंसान की कहानी है जो भूत बनकर बदले की भावना से काम कर रहा है। भूमि को उसने अपना शिकार बनाया है।
@MahieGillOnline @KapadiaKaran @ShikhaaSharma03 @Babitaashiwal
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 25, 2020
भूमि एक के बाद एक सोलो रोल्स में धमाकेदार काम करती नजर आ रही हैं। वो स्टोरी चुनने से पहले इस बात का ख्याल रखती हैं कि उनके रोल में स्क्रिप्ट में कितना दम है और फिल्म में उनके करने के लिए अच्छा रोल है या नहीं।