नोएडा: होली का पर्व भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 29 फरवरी यानी सोमवार को होली है, जिसको लेकर सभी एक दुसरों को बधाई संदेश देना शुरु कर दिया है।
[videopress a1ON3onK]
इस कड़ी में आगरा से हिंदुस्तान ग्लास हाउस के एमडी भोला प्रजापति की ओर से सभी देश प्रदेश व शहर वासियों को होली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी है, साथ ही सभी शहर वासियों से उन्होंने अपील की है कि, होली के त्यौहार को कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाएं…