पिछले दिनों ड्रग्स मामले में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का नाम सामने आया। एनसीबी ने उनके घर और ऑफिस पर छापा मारा था जहां से 86.5 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया था। इसके बाद पूछताछ के दौरान भी दोनों ने कबूल कर लिया था कि वह ड्रग्स लेते थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
अब इस मामले में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी ने उस ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार कर लिया है जो भारती-हर्ष को ड्रग्स सप्लाई करता था।
रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स पैडलर को मुंबई के ब्रांद्रा कोर्ट जंक्शन से बुधरात देर रात पकड़ा गया। उसके पास से 12.50 किलो ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। उसका नाम सुनील गवाई बताया जा रहा है।
वहीं पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह डिलीवरी बॉय बन सभी क्लाइंट्स को ड्रग्स सप्लाई करता था। सुनील ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हर बार फूड डिलीवरी बॉय बन जाता था और अपने सभी क्लाइंट्स को ड्रग सप्लाई करता था। हालांकि पुलिस ने इस बार पूरी तैयारी के साथ उसे पकड़ा।