खबर भदोही जिले से है जहाँ जमीनी विवाद की सूचना पर गई पुलिस की डायल 112 की गाडी और पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमे एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
पथराव में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है l
मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का है जहाँ जमीनी विवाद और एक शीशम के पेड़ को काटने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था।
जिसकी सूचना पर पुलिस की पीआरबी गाडी संख्या 2305 गई थी। गांव में दोनों पक्ष एक दूसरे से विवाद करने लगे इसी बीच पुलिसकर्मी लोगो को समझाने लगे।
इस दौरान ग्रामीण पुलिसकर्मियो से उलझ गए और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें एक हेड कास्टेबिल राजेश कुमार घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मी की सूचना पर जनपद के उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे जहाँ से पुलिस ने दस लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।