सूरत से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसको कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है .सरकारी एंबुलेंस से उसका शव रामपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचा था .
जैसे ही एंबुलेंस और पुलिस की जीप रामपुर गंगा घाट पर पहुंची तभी ग्रामीणों ने चारों तरफ से एंबुलेंस और पुलिस की जीप पर पथराव कर दिया .
जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने गांव से किसी तरह से एंबुलेंस को निकाल कर वह एंबुलेंस को लेकर एमबीएस अस्पताल में पहुंच गया जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अब उन लोगो को चिन्हित करने में पुलिस जुटी है जिन्होंने ऐसा किया है .
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी ऐसे ही एक शव को लेकर एंबुलेंस गंगा घाट पर पहुंची थी जिस पर भी ग्रामीणों के द्वारा पथराव किया गया था .
उस वक्त किसी तरह ग्रामीणों को मनाकर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया था वही अब इस मामले में एम्बुलेंस एशोसिएसन के जिलाध्यक्ष का कहना है की इसके पहले भी एक बार पथराव कराया जा चुका है .