1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. बेंजामिन नेतन्याहू का एलान : इजरायल व बहरीन के बीच शुरू होगी सीधी हवाई सेवा

बेंजामिन नेतन्याहू का एलान : इजरायल व बहरीन के बीच शुरू होगी सीधी हवाई सेवा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बेंजामिन नेतन्याहू का एलान : इजरायल व बहरीन के बीच शुरू होगी सीधी हवाई सेवा

त शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से दोनों देश अपने संबंध सामान्य करने पर सहमत हुए थे।

ट्रंप की ही पहल से गत माह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजरायल ने भी अपने संबंध सामान्य करने के लिए एक करार किया था।

इजरायली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी।

उन्होंने कैबिनेट को बताया कि गत शुक्रवार को उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और बहरीन के किंग हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान समझौते पर सहमति बनी।

समझौते के तहत इजरायल और बहरीन पूर्ण रूप से राजनयिक संबंध स्थापित करेंगे। एक-दूसरे के यहां दूतावास खोलेंगे और सीधी हवाई सेवा शुरू करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...