भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा भद्दे कमेंट्स सुनने को मिले। जोकि बहुत ही शर्मनाक वाकया है। इसकी आलोचना बड़े बड़े दिग्गज कर रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सभी के निशाने पर है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया की उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है।
जय शाह ने ट्वीट कर कहा – ” इस महान खेल और समाज के किसी भी हिस्से में जातिवाद का कोई स्थान नहीं है। मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है। इस मामले पर बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक साथ खड़े हैं। भेदभाव के इन कामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ”
Racism has no place in our great sport or in any walk of society. I’ve spoken to @CricketAus and they have ensured strict action against the offenders. @BCCI and Cricket Australia stand together. These acts of discrimination will not be tolerated. @SGanguly99 @ThakurArunS
— Jay Shah (@JayShah) January 10, 2021
इससे पहले आईसीसी के अधिकारी मनु स्वाहने कह चुके हैं कि – ” हमारे खेल में भेदभाव को लेकर कोई जगह नहीं है और हम पूरी तरह से निराश हैं कि दर्शकों की बहुत कम तादाद के लिए यह खराब व्यवहार मानने योग्य है। हमारी भेदभाव को लेकर नीति है जिसे सदस्यों को मानना होता है और यह सुनिश्चित करना होता है कि प्रशंसक भी उसे मानें। मैदान पर मौजूद अधिकारियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जो कदम उठाए हम उससे खुश हैं। ”
दरसअल, शनिवार को यानि मैच के तीसरे दिन देखा गया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय टीम के प्रति बेहद ही खराब बर्ताव दिखाया था। बीच मैच में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर बसीसीआई ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।
लेकिन इतना सब होने के बाद भी रविवार को फिर मैच के बीच में दर्शकों की तरफ से बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज को अभद्र भाषा का सामना करना पड़ा। सिराज तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और उन्हें इसकी जानकारी दी। सिराज की शिकायत के बाद 6 दर्शकों को मैदान से बाहर भेजा गया है।
इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम से माफ़ी भी मांगी और कड़ी करवाई का आश्वासन भी दिया।