भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष गांगुली की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आपको बता दे, स्नेहाशीष का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली और कैब प्रमुख अविषेक डालमिया घर पर ही पृथकवास पर चले गए हैं।
स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी है और स्नेहाशीष गांगुली ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 39.59 के औसत के औसत से 2534 रन बनाए हैं।
ज्ञात हो, बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ गए है, जिसमें करीब 12 हजार एक्टिव केस हैं।
वहीं कोलकाता पुलिस ने CAB से गुजारिश की थी कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बदलने के लिए यहां के 5 ब्लॉक्स के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए।