1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली: आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बरेली: आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बरेली: आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

{ बरेली से दीपक की रिपोर्ट }

भुता इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भुता इलाके के नवदिया गाँव का ये पूरा मामला है। राम अवतार सिंह अपने परिवार के सात अन्य सदस्यों के साथ खेत में गेंहू की मड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली इन पर गिरी और सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए।

सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ राम अवतार सिंह उनके बेटे सुमित सिंह और भतीजे ब्रजेश सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बुरी तरह से झुलसे अमित, ज्ञान सिंह, दिनेश और रामप्रताप का इलाज जारी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...