रिपोर्ट दीपक कुमार बरेली
2 माह से चल रहे लगातार लॉक डाउन के चलते जहां आम आदमी का जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है वहीं जीवन पर भी संकट है।
ऐसे में बालाजी भक्त बरेली कुसुम नगर के राम अवतार गंगवार पिछले दो माह से लगातार बेजुबानों के मसीहा बनकर लगातार उनके खाने-पीने की व्वस्था करने में सुबह से ही जुट जाते हैं।
वह सुबह ही मंडी से 20 दर्जन केले व अन्य फल लेकर अपनी कार में रखकर बरेली के विभिन्न स्थानों पर ही निकल जाते हैं।
जैसे ही बंदरों की टोली उनकी कार को आता देखती है, बंदर चारों ओर से घेरकर खड़े हो जाते हैं और रामअवतार गंगवार उन्हें बड़े ही प्यार से केले व फल आदि खिलाते है।
उन्हें बाद में कोल्ड ड्रिंक भी पिलाते हैं। ऐसा देखकर तमाम राहगीर रूककर यह नजारा देखकर उनकी तारीफ करते हैं।