{ दीपक कुमार की रिपोर्ट }
बरेली के बहेड़ी कोतवाली पुलिस और एस एस पी बरेली द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के चलते मुख़बिर की सूचना पर सुबह 8 बजे बहेड़ी बाईपास पर मुठभेड़ हो गयी।
इस मुठभेड़ में 15 हज़ार के इनामी बदमाश शब्बू उर्फ बब्बू खान पुत्र सद्दीक खान निवासी ग्राम रुड़की थाना बहेड़ी को मुठभेड़ में धरदबोचा है।
आपको बता दे कि अभियुक्त के पास 1एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्त सब्बू पर बहेड़ी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में और मुकदमे भी दर्ज है ।
घटना के सम्बंध में धारा 307,314/20,3/25 में मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
इस दौरान सी ओ बहेड़ी रामानंद रॉय,प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी पंकज पंत,निरीक्षक बेद प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।