{ बरेली से दीपक कुमार की रिपोर्ट }
प्रदेश में अब धीरे धीरे कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक कोरोना के किसी एक भी मरीज नहीं होने का रिकॉर्ड रखने वाले बरेली में आज एक मरीज मिल ही गया।
दरअसल सुभाष नगर निवासी एक युवक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। युवक 21 मार्च को नोएडा से बरेली आया था। आज सुबह तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाकर उसका टेस्ट किया गया जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव मिला है।
आपको बता दे की युवक नॉएडा की एक कंपनी में काम करता था और वो जिस कंपनी में काम करता था वहां पहले से कोरोना के चार मरीज मिल चुके थे। अब युवक और उसके परिजनों को एक निजी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।