1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाराबंकी: संध्या भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लहराया परचम,विंग कमांडर के पद पर हुआ प्रमोशन

बाराबंकी: संध्या भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लहराया परचम,विंग कमांडर के पद पर हुआ प्रमोशन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बाराबंकी: संध्या भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लहराया परचम,विंग कमांडर के पद पर हुआ प्रमोशन

(बाराबंकी से संवाददाता फखरे आलम की रिपोर्ट)

बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली संध्या भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में परचम लहराया है। उन्हें विंग कमांडर पद पर तरक्की मिली है। इस बात की जानकारी मिलते ही उनके पति और परिजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

परिजनों का कहना है कि, भारतीय वायुसेना में संध्या भदौरिया को विंग कमांडर का ओहदा मिलना बेहद सम्मान की बात है। वहीं आगे बताया कि, संध्या 2007 बतौर लेफ्टिनेंट वायुसेना में भर्ती हुईं थीं।

साल 2011 में आवास विकास निवासी भारतीय जीवन बीमा के पूर्व डेवलपमेंट ऑफिसर विजय कुमार के बड़े बेटे से शादी हुई। मनीष अहमदाबाद में एक अमेरिकन कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि, इस खबर के बारे में पता चला है तब से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...