1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. तीन दिन तक लगातार बंद रहेंगे बैंक

तीन दिन तक लगातार बंद रहेंगे बैंक

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बैंक शुक्रवार से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। 21 फरवरी, यानी शुक्रवार को महाशिवारत्रि का अवकाश है, जबकि 22 फरवरी महीने का चौथा शनिवार है और 23 फरवरी को रविवार है जिसके कारण बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे।

वहीं, पिछले कुछ बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी 11-13 मार्च के बीच तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे। 14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार है। ऐसे में बैंक लगातार पांच दिनों के लिए बंद हो जाएंगे।

बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाए। पिछली बार 2012 में सैलरी रिवाइज किया गया था। उसके बाद यह 2017 में होना था, लेकिन अब तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन की छुट्टी की मांग भी कर रहे हैं कर्मचारी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...