आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने गुरुवार को सुबह घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घर वालो ने इसकी जानकीरी पुलिस को दी। बतादें कि, आसपास के इलाको में काफी हड़कप मच गया ।
आपको बताते चलें कि, बिसंड़ा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव निवासी 65 वर्षीय राजा भइया अपनी आठ बीघे जमीन में किसानी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। मगर पिछले कई वर्षो से अन्ना के फसल चौपट करने से घर की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती गई।
मगर पिछले दिनों लॉकडाउन होने से वह वहीं फंस गए। बेटों की चिंता के साथ ही खेत में फसल न होने से राजा भइया पिछले कई दिनों से परेशान थे। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई हैं।