1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर: कोतवाली से चन्द कदम दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या

बलरामपुर: कोतवाली से चन्द कदम दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बलरामपुर: कोतवाली से चन्द कदम दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या

{ बलरामपुर से वैभव की रिपोर्ट }

बलरामपुर में कोतवाली नगर से चन्द कदम दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या करने वाला युवक मौके से फरार हो गया।

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने फोरेन्सिक टीम बुलाकर जाँच शुरु कर दी है।घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीजानपुरवा मोहल्ले की है। घटनास्थल कोतवाली नगर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है।

मौके पर पहुँचे सीओ सिटी ने बताया कि मृतक हारुन और हत्यारोपी शाकिर एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और पैसे के लेन-देन को लेकर दोनो में कई दिनो से विवाद चल रहा था। आज रात भी दोनो में पैसे को लेकर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुँच गया।

इसी बीच शाकिर ने तमंचा निकालकर हारुन के सिर पर फायर कर दिया। हारुन की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।

फोरेन्सिक टीम जाँच में जुटी है। सीओ सिटी राधारमण सिंह ने बताया कि हत्यारे शाकिर की गिरफ्तारी के लिये टीमें बना दी गयी है और शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...