रिपोर्ट- मनीष शर्मा
जनपद बहराइच से खैरी घाट इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव बरामद किया गया है .महिला के मायके वालों का कहना है कि बार-बार दहेज की मांग कर रहे ससुराली जनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी है .
इस मामले में पुलिस गहनता से छानबीन में जुट गई है बताया जा रहा है कि बहादुरपुरवा निवासी फुलकेसरी का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है .
इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है मृतका के भाई प्राहलादी का कहना है कि उसकी बहन को प्रताड़ित करने के बाद हत्या की गई है .
ससुराल पक्ष के लोग बार बार दहेज और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे दहेज नही मिलने पर ससुरालियों ने महिला को प्रताड़ित किया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी .
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा कायम कर कार्यवाही की जा रही है .