जनपद बहराइच के सुजौली इलाके में जंगल से निकले तेंदुए ने जमकर आतंक मचाते हुए एक किशोरी को घायल कर दिया।
तेंदुए के हमले में घायल किशोरी को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से निकला तेंदुआ अयोध्या पुरवा गांव में घुस गया और घर के सामने खेत मे काम कर रही किशोरी पर हमला कर दिया।
किशोरी की चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देख तेंदुआ एक घर मे जा घुसा।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम कड़ी मशक्क्त के बाद तेंदुए को पिजरे में कैद किया।
तेंदुए की दहाड़ और आतंक की वजह से गाँव मे कई घण्टों तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और लोग चीखपुकार कर अपनो को बचाने की जुगत लगाते दिखे।