1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच: विधायक ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

बहराइच: विधायक ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बहराइच: विधायक ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

{ मनीष शर्मा की रिपोर्ट }

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए आदेश की अवहेलना को लेकर जनपद बहराइच में महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।

दरअसल देर रात सैकड़ों श्रमिक बहराइच शहर के रास्ते पैदल अपने घर को जा रहे थे तभी उनपर विधायक सुरेश्वर सिंह की निगाह पड़ी और उन्होंने सभी श्रमिकों को रोककर पैदल जाने का कारण पूछा।

इस बात पर श्रमिकों द्वारा बताया गया कि वो मुंबई से आ रहे हैं और श्रावस्ती जाएंगे इस बीच ना तो उनकी स्क्रीनिंग की गई है ना कोई जाँच हुई है और ना ही भोजन का पैकेट मिला है।

इसके अलावा वाहन नही मिलने पर मजबूर होकर पैदल ही जाना पड़ रहा है श्रमिकों की दुर्दशा और उनकी आपबीती सुन विधायक सुरेश्वर सिंह विफर पड़े और फोन लगाकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल मौके पर पहुचने को कहा।

यही नही मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर सब केवल भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं बाहर से आने वाले श्रमिकों की नातो जांच की गई ना उन्हें राहत किट उपलब्ध करवाया गया।

फटकार लगाते हुए सुरेश्वर सिंह ने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं किसी आदेश का पालन जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है सभी अधिकारी मनमानी गिरी रवैया अपना रहे हैं।

हालांकि विधायक सुरेश सिंह की नाराजगी के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने श्रमिकों को राहत के उपलब्ध करवाया और स्क्रीनिंग और जांच के लिए क़्वारेंटिंन सेंटर भेजा।

महाशय विधायक की इस प्रकार के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि बताया यह जा रहा है की विधायक जी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं लिहाजा अब अधिकारियों की खैर नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...