{ बहराइच से मनीष शर्मा की रिपोर्ट }
दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी जनपदों में विशेष तैयारियां की गई हैं और इसी के कारण जनपद बहराइच के मेडिकल कालेज में 8 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
आइसोलेशन वार्ड के भीतर सभी सुविधाओं को मुहैया करवाया गया है और लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजो को देखते हुए अब प्रशसनिक अधिकारी भी चिंतित हैं, जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने भारत नेपाल सीमा पर विदेशी नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है।
वहीं डीएम के आदेश के बाद सीमा पर तैनात SSB के जवान आने जाने वालों पर विशेष निगरानी कर रहे हैं और नेपाल से आने वाले सभी नागरिकों की सघनता से जांच की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध भारत मे प्रवेश ना कर सके. आपको बता दे कि इस देश में अब तक 100 से अधिक लोग इस वायरस से पीड़ित हो चुके है।