{ बहराइच से मनीष शर्मा जी की रिपोर्ट }
जनपद बहराइच के सुजौली इलाके में 4 माह से लापता अधेड़ सख्स का शव जंगल मे मिट्टी के नीचे दबा मिला।
अधेड़ का शव मिलने के बाद गाँव मे सनसनी फैल गयी है बताया जा रहा है कि भरथापुर निवासी जगन्नाथ लकड़ी लेने के लिए 4 माह पूर्व भारत नेपाल सीमा के जंगलों में गया हुआ था लेकिन शाम को वापस नही आया।
इस मामले में इलाकाई पुलिस तहकीकात में जुटी हुई थी कि अचानक जगन्नाथ का शव जंगल मे मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जगन्नाथ के शव मिलने के मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।