कोरोना आपदा के समय बेरोजगार हो कर अपने घर को वापस लौट रहे श्रमिको के सामने इस समय इस समय अपने और अपने परिवार का पेट पालना सबसे बड़ी समस्या है।
ऐसे में नेपाल देश में मजदूरी करने गये मजदूरो के अपने देश वापसी के समय एक दलित परिवार की महिला का नेपाल भारत सीमा सुनौली पर ही प्रसव हो गया।
परिजनो भारत नेपाल सीमा पर जन्में इस बालक का नाम बार्डर कुमार रखा है। इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के इस परिवार के मदद की बात कही थी।
इसी के लिए आज अपने संदेश वाहक के रुप में पूर्व मंत्री राज्यपाल पाल को भेज कर अखिलेश यादव ने बॉर्डर कुमार के माता पिता को 50000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
बहराइच के थाना मोतीपुर अंर्तगत सेमरहना गांव में बॉर्डर कुमार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सौगात लेकर पहुँचे राजपाल कश्यप ने सेमरहना निवासी दम्पति लालाराम तथा उनकी पत्नी जमतारा से मुलाकात कर पचास हजार की त्वरित सहायता प्रदान की।
इस मौके पर पहुँचे राजपाल कश्यप ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदनहीन बनी हुई है जो काम मौजूदा सरकार को करना चाहिये वह समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे है।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर इस नवजात बालक के उज्जवल भविष्य हेतु उसकी पढ़ाई लिखाई व अन्य कार्यो हेतु ये आर्थिक सहायता दी जा रही है।
समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने को अखिलेश यादव मान कर जनसेवा का काम कर रहा है।