जनपद बहराइच के जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से हुए मारपीट के दौरान लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलाये गए जिसमे दोनों पक्षों से तकरीबन 13 लोग घायल हुए हैं।
मारपीट को लेकर गांव में कोहराम मचा रहा। घटना की सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बताया जा रहा है कि हुजूरपुर इलाके के टिकसिरा में रास्ते के विवाद को लेकर गालीगलौज के बाद मारपीट हो गयी।
पीड़ितों का आरोप है कि दबंगो ने मारपीट के साथ दुकान में भी लूटपाट की और लाठी डंडे से पीटकर मवेशी की भी हत्या कर दी।
हालांकि इस मामले में सीओ कैसरगंज का कहना है कि दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।