रिपोर्ट – मनीष शर्मा
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
देर रात आई रिपोर्ट में 2 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसमें मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ नर्स सहित एक पुलिसकर्मी शामिल है.
जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है जबकि 35 लोग मरीज रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं।
जनपद बहराइच में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 38 हो गई है।
15 मई को जनपद बहराइच के थाना फखरपुर के मदन कोठी के पास मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी जिसमें एक महिला की मौत भी हो गई थी।
साथ ही 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायलों का इलाज जिले के मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा था।
घायलों को बचाने में जो सिपाही लगा था उसकी जांच करोना पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ नर्स भी करोना पॉजिटिव पाई गई है।
दोनों को इलाज के लिए वार्ड में शिफ्ट किया गया है साथ ही थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है।